यूपी में लॉकडाउन 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 15 मई को अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में ये निर्णय लिया है।
The lockdown in UP has been extended till 24 May. Chief Minister Yogi Adityanath ji has taken this decision in a review meeting with officers on 15 May.
बता दें कि कोरोना का लेकर लॉकडाउन के बारे में सीएम योगी आज शाम 5 बजे अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ एक बैठक करेंगे। जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल होंगे। तथा विचार-विमर्श करके लॉकडाउन को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा। तथा कोरोना की वर्तमान स्थिति पर विचार किया जाएगा।
Let me tell you that CM Yogi will have a meeting with his cabinet colleagues at 5 pm today regarding the lockdown regarding Corona. Which will include all cabinet ministers, ministers of state independent charge. And a further decision will be taken regarding the lockdown after deliberation. And the present condition of the corona will be considered.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें