14 अक्टू॰ 2016

इंसान को अपनी मुसीबतें......

इंसान को अपनी मुसीबतें गिनने की आदत होती है। वह खुशनुमा लम्हो का हिसाब नही रखता।अगर वह इसका भी हिसाब रखेगा तो पता चलेगा, कि हर मुसीबत के बाद कितनी सारी खुशियां आती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: